लगातार बारिश से मकान हुए धराशाही, देखने पहुँचे विधायक, पटवारी को किया फोन, कहा नुकसान का करे आंकलन

by Kakajee News

 

जगदलपुर, बस्तर जिले में लगातार हो रही बारिश से एक ओर जहां फसल को नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है, वही दूसरी ओर बस्तर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कुछ गावों में बारिश के चलते घर धराशाही हो चुके है, जिसकी जानकारी लगते ही विधायक मौके पर पहुँच, पटवारी को नुकसान का आंकलन करने की हिदायत दिया गया है,
बता दे कि बस्तर में बने चक्रवात के चलते 3 दिनों से बारिश लगातार हो रही है, ऐसे में बारिश और आंधी के चलते आधा दर्जन से अधिक मकान जहाँ गिर पड़े है वही कई घरों के छत भी उड़ी है, बता दे कि 3 दिनों से हो रही बारिश के कारण बस्तर विधानसभा के सिदावंड, डुरकाठोंगा में कई आवास क्षतिग्रस्त होने के चलते गिर पड़े है, जिसकी जानकारी लगते ही बारिश में बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने पहुंचकर तत्काल राहत राशि स्वीकृत करवाने का भरोसा दिया है, वही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पटवारी से फोन पर बात कर ग्रामीणों के हुए नुकसान की आकलन रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश भी दिया गया है, विधायक बघेल ने
दैमन बघेल, दासरथी बघेल, शंकर बघेल, दिनेश भारती, लखमू, सोमारी मनु के मकान क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलने के बाद उनसे मिलने के लिए भी गए हुए थे,

Related Posts

Leave a Comment