समलाई मंदिर प्रांगण में चल रहे सवामासी “अखंड ॐ नमः शिवाय” जाप में पहुंची एमडब्लुएस की टीम, संध्या शिव आरती में शामिल होकर शहर की सुख, शांति व समृद्धि हेतु की मंगलकामना

by Kakajee News

रायगढ़। बीते चार हफ्ते से धर्म रक्षा समिति और हिंद सेवक समिति के सामूहिक तत्वाधान में राजा महल के समीप माता समलाई मंदिर प्रांगण में चल रहे “अखंड ॐ नमः शिवाय” महामंत्र के जाप कार्यक्रम के २५ पच्चीसवें दिवस मॉर्निंग वॉकर्स सोसाइटी के दर्जनभर से अधिक सदस्य पूजन स्थल पहुंचे और हजारों रुद्राक्ष से निर्मित अद्भुत शिवलिंग के दर्शन कर रायगढ़ सहित पूरे छग की खुशहाली और सुख समृद्धि हेतु मंगलकामना की।
दर्शन उपरांत एमडब्लूएस के सभी सदस्य भगवान श्री महादेव की संध्या में होने वाली शिव आरती में भी विशेष रूप से सम्मिलित हुए।

इस दौरान एमडब्लूएस के सदस्यों ने श्रावण के पवित्र मास में इस महान और अद्भुत धार्मिक कार्यक्रम हेतु आयोजन समिति के कार्यक्रम संयोजक विकास केडिया, सह संयोजक सी वी शर्मा सहित सभी शिवभक्त सदस्यों की खूब सराहना की और कहा कि आयोजन समिति के सभी सदस्यों को इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन के लिए पूरे रायगढ़ को ओर से साधुवाद है जिन्होने शिवभक्ति की एक ऐसे गौरवशाली परंपरा की शुरुआत की है जिससे आज समूचा रायगढ़ ही शिवमय हो गया है और शहर के अमंगल को हरने का महान कार्य किया है।

इस दौरान आरएसएस के विभाग प्रचारक माननीय श्री राजकुमार जी सहित एमडब्ल्यूएस की ओर से मुख्य रूप से राजेश अग्रवाल (पिंटू ), दीपक डोरा, संजय खमखा , शिव बापोडिया, चंद्रकांत पंजाबी, प्रमोद अग्रवाल (चरक ), मनोज अग्रवाल , अनिल गर्ग, कैलाश अग्रवाल (तुलसी), पुरुषोत्तम अग्रवाल पी. डी, राजेश अग्रवाल एवं आयोजन समिति की ओर से कार्यक्रम संयोजक भाई विकास केडिया जी, सौरभ अग्रवाल जी, आशुतोष अग्रवाल(चरक), रमेश (सुमन) थवाईत एवं रायगढ़ के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।

Related Posts