रायगढ़ । मोटर सायकल चोरियों पर अंकुश लगाए जाने की दिशा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा व एसडीओपी धरमजयगढ़ श्रीमती निमिषा पांडे के मार्गदर्शन पर खरसिया पुलिस और साइबर सेल की टीम द्वारा मुखबिरों का जाल बिछाकर रायगढ़, खरसिया,सक्ती थाना क्षेत्र में दुपहिया वाहनों की चोरियों में संलिप्त दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे 4 मोटरसाइकिलें बरामद की गई है ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 08.08.2023 को ग्राम देहजरी के दिगंबर चौहान (40 साल) द्वारा उसके मकान से बीती रात उसकी बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल सीजी 13 Z 3516 चोरी की रिपोर्ट थाना खरसिया में दर्ज कराया गया था जिसकी पतासाजी के लिए खरसिया पुलिस द्वारा की जा रही थी । इसी बीच खरसिया पुलिस को मुखबिर से ग्राम अंजोरीपाली खरसिया के शिवचरण महंत के पास ग्राम देहजरी से चोरी बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल के होने की सूचना मिली । मुखबीर की पुख्ता संदेह पर पुलिस ने संदेही शिवचरण को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसके पास से ग्राम देहजरी से चोरी मोटर सायकल के अलावा एक और चोरी की मोटर सायकल हीरो होंडा सीडी डीलक्स लाल काला रंग क्रमांक सीजी 13 CK 3273 मिला।
आरोपी शिवचरण ने उसके साथी खिलेश्वर उर्फ सोनू यादव निवासी अंजोरीपाली के साथ मिलकर खरसिया और सक्ती क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी को अंजाम देना बताया जिसके बाद खरसिया पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी कर आरोपी खिलेश्वर उर्फ सोनू यादव को हिरासत में लिया गया । दोनों के कब्जे से ग्राम देहजरी से चोरी हुई 01 मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना, 02 मोटर सायकल हीरो होंडा सीडी डीलक्स और 01 हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल जप्त किया गया है ।
दोनों आरोपी शिवचरण महंत पिता इतवार दास उम्र 27 वर्ष निवासी अंजोरीपाली , खिलेश्वर उर्फ सोनू यादव पिता रवि यादव उम्र 19 वर्ष निवासी अंजोरीपाली थाना खरसिया को चोरी के पंजीबद्ध अपराध तथा धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । जप्त मोटरसाइकिल के स्वामियों का पतासाजी किया जा रहा है । संपूर्ण कार्यवाही में थाना खरसिया के सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर, प्रधान आरक्षक शिव वर्मा, विशोप सिंह, बृजमोहन नायक साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल, उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम, आरक्षक महेश पंडा, धनंजय कश्यप, प्रताप बेहरा और विकास प्रधान की विशेष भूमिका रही ।