ओपी जिंदल विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह संपन्न, तृतीय  दीक्षांत समारोह के दौरान  स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ मैनजेमेंट तथा स्कूल ऑफ साइंस के कुल 522 विद्यार्थियों को उपाधियाँ और साथ ही साथ 22 स्वर्ण, 24 रजत एवं 22  कांस्य पदक प्रदान किये  गए

by Kakajee News

रायगढ़। ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के  तीसरे दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन 9 अगस्त 2023  को संपन्न हुआ। ओपी जिंदल स्कूल, रायगढ़ के सभागार में  आयोजित इस दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के  राज्यपाल बिस्वभूषण हरिचंदन वर्चुअल माध्यम से जुड़े और विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉ उमेश कुमार मिश्र (अध्यक्ष- छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, रायपुर), श्रीमती शालू जिंदल (चांसलर- ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़) तथा श्री  सब्यसाची बंद्योपाध्याय (एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर -जिंदल स्टील एन्ड पावर, रायगढ़ रहे।    इस तृतीय  दीक्षांत समारोह के दौरान  स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ मैनजेमेंट तथा स्कूल ऑफ साइंस के कुल 522 विद्यार्थियों को उपाधियाँ और साथ ही साथ   22 स्वर्ण, 24 रजत एवं 22  कांस्य पदक प्रदान किये  गए।

समारोह का शुभारंभ  एकेडेमिक प्रोसेसन के पश्चात दीप प्रज्जवलित कर किया गया और  विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर. डी. पाटीदार ने अपने स्वागत सम्बोधन में सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया  और विश्वविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन (2022-23 ) प्रस्तुत किया। डॉ  पाटीदार ने डिग्री एवं मेडल प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित करते हुए कहा की दीक्षांत समारोह न केवल छात्रों के लिए बल्कि  विश्वविद्यालय के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण दिन होता है और विश्वविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक दिन भी है।   अपने प्रतिवेदन में  सन 2014 में विश्वविद्यालय  की स्थापना के पीछे उद्देश्य से लेकर अब तक बहुत कम समय में प्राप्त हुई शैक्षिक विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, नवाचार , रिसर्च एवं सामाजिक कार्यों के क्षेत्र विश्वविद्यालय की  उपलब्धियों के बारे में बताया  और साथ ही साथ वर्ष 2022-23 में प्राप्त उपलब्धियों को भी बताया।  अपने प्रतिवेदन में डॉ पाटीदार ने बहुत कम समय में विश्वविद्यालय को प्राप्त हुए सम्मानों की जानकारी साझा करते हुए कहा की ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, चांसलर श्रीमती शालू जिंदल जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संरक्षक नवीन जिंदल के सपनों को पूरा करने एवं विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है और शीघ्र ही विश्व स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करेगा।

दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल बिस्वभूषण हरिचंदन ने राजभवन, रायपुर से वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित करते हुए विश्वविद्यालय एवं विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह की बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया की ओपी जिंदल  विश्वविद्यालय में  नवोन्मेषी शैक्षिक कार्यक्रम तथा अनुसंधान आदि में स्तरीय कार्य किये जा रहे हैं जो छात्रों के साथ-साथ समाज के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। हमें ऐसी शिक्षा प्रणाली की आवश्यकता है जो सकारात्मक तरीकों पर आधारित शिक्षण और सीखना हो। छत्तीसगढ़ प्राइवेट यूनिवर्सिटी रेगुलेटरी कमीशन के चेयरमैन डॉ उमेश कुमार मिश्र  ने अपने सम्बोधन में मूल्य आधारित शिक्षा की बात करते हुए विद्यार्थियों को अपनी जिम्मेदारियों को पहचानने और पूरा करने के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित किया।

डॉ शुक्ल ने ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के प्रति अपने अनुभवों को साझा करते हुए विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही मूल्य आधारित शिक्षा की सराहना की। अपने विशेष सम्बोधन में सभी विद्यार्थियों को सतत रूप से समयानुरूप अपने आपको नयी तकनीकों से अपग्रेड करने और अपना कैरियर सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। ओपी जिंदल विश्वविद्यालय  की  चांसलर श्रीमती शालू जिंदल ने दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए सभी रैंक होल्डर्स और डिग्री पाने वाले विद्यार्थियों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की ओपी जिंदल विश्वविद्यालय  ओमप्रकाश जिंदल (बाबुजी ) के सपनो की वास्तविक परिणति है जिहोने हमेशा समाज के लिए सदुपयोगी कार्य करने के लिए प्रेरित किया, जिहोने कहा की जिस समाज से हम बहुत कुछ लेते हैं , हमें किसी न किसी रूप में समाज को वापिस भी करना चाहिए।  सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा की आप स्वयं को भाग्यशाली मानकर आगे बढ़ें क्योंकि बहुत सारे लोगों को उच्च शिक्षा नहीं मिल पाती है और आप इसे प्राप्त कर चुके हैं।  इसलिए अपने सपनों पर ध्यान दें, परिकलित जोखिम लेने के लिए तैयार रहें और असफलताओं से विचलित न हों। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अपने अनुभव भी साझा किये।

इस  अवसर पर ओपीजेयू इनोवेशन सेंटर में इंकुबेटित स्टार्ट-अप एलियन इनोवेशन के  प्रोडक्ट ष्स्मार्ट स्टिक फॉर ब्लाइंड पीपलष् का लांच किया गया।  यह प्रोडक्ट ब्लाइंड लोगों के लिए बहुत उपयोगी है क्योंकि इसके माध्यम से उन्हें रास्ते की बाधाओं से बचने का अवसर मिलेगा और उनका कार्य सुचारु रूप से हो सकेगा। विश्वविद्यालय  की  चांसलर श्रीमती शालू जिंदल ने इस प्रोडक्ट की बहुत सराहना की और इसे जरुरतमंद लोगों तक पहुंचाने और इसके लिए और कार्य करने को कहा।  इस दौरान विशेष रूप से आमंत्रित जरुरतमंद अतिथियों को यह प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर  ओपी जिंदल  विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो अनुराग विजयवर्गीय ने सभी माननीय अतिथियों, अभिभावकों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को अपना अमूल्य समय देकर कार्यक्रम को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम का सञ्चालन मानविकी विभाग के प्राध्यापक डॉ संजय कुमार  सिंह ने किया।  इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Related Posts