रायगढ़। रायगढ़ नगर बिजली विभाग की तानाशाही एवम भर्राशाही से त्रस्त पूर्व में अतिरिक्त बिजली बिल और अब बिजली बंद होने की शिकायत को लेकर जमीन स्तर पर उनके विरुद्ध धरना प्रदर्शन के माध्यम से उतर गया है,मात्र बारिश की आहट या हल्का हवाओ के बीच बिजली विभाग शहर के बिजली व्यवस्था को अस्त व्यस्त कर देता है और विभाग के कमप्लेन नंबर पर कॉल करने से फोन नही उठाया जाता या व्यस्त कर दिया जाता है ,इसी से त्रस्त शहर युवा मोर्चा द्वारा आमजन एवम भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ जिला भाजपा कार्यालय से रैली के रूप में निकलकर पदयात्रा करते हुए बिजली विभाग का घेराव किया और वहां उपस्थित अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा !
आज के इस धरना एवम पदयात्रा में युवा मोर्चा के साथियों के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता गुरुपाल भल्ला,विवेक रंजन सिन्हा,सतीश बेहरा, विकास केडिया,आलोक सिंह,अरुण कातोरे,गौतम अग्रवाल,आशीष ताम्रकार,रत्तू गुप्ता,सुरेंद्र पांडेय, मंडल अध्यक्ष डिग्री लाल साहू शशिकांत शर्मा अनुपम पाल,गौतम चैधरी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शोभा शर्मा,मेहरून निशा,गोपिका गुप्ता,लक्ष्मी वैष्णव,युवा मोर्चा से प्रवीण द्विवेदी,मंडल अध्यक्ष मितेश शर्मा,शैलेश माली,आकाश शर्मा,जीवर्धन चैहान,पल्लू बेरीवाल,नितेश सोनी, सहित शताधिक भाजपा कार्यकर्ता एवम आमजन शामिल हुए।
फ्लाप शो साबित होता है आंदोलन
रायगढ़ भाजपा द्वारा पहले किसान आंदोलन उसके बाद अब युवा मोर्चा द्वारा किया गया बिजली कार्यालय घेराव आंदोलन केवल कुछ सक्रिय युवाओं के ईद गिर्द रहा और इसमें टिकट मांगने वाले दावेदार किनारे खड़ होकर सिर्फ दिशा निर्देश देते नजर आये। नारेबाजी के बीच अचानक बड़े नेता गायब हो गए उससे पहले फोटो सेशन के जरिये उनकी उपस्थिति को लेकर खुद भाजपा के ही कुछ नेता यह कहते नजर आये की भीड़ नही जुटने के बावजूद ऐसे आंदोलन से भाजपा की लगातार भद पीट रही है जिसको लेकर कोई ठोस निर्णय लेना जरूरी है। बहरहाल आकाश शर्मा की पूरी टीम इसमें पूरे जोश खरोस के साथ सक्रिय थी लेकिन साथ में आने वाले टिकट की लाइन में लगे नेता अचानक गायब हो जाते हैं। इस आंदोलन में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला जिससे भाजपा का चुनाव से पहले आंदोलन जनता के बीच फ्लाप शो साबित हो रहा है।