साइबर ठगों ने हाईकोर्ट के जज को लगाया 50 हजार रुपये का चूना, तरीका जानकर हैरान जाएंगे

by Kakajee News

साइबर ठग किसी भी वक्त, किसी को भी चूना लगा सकते हैं। अब इन्होंने महाराष्ट्र जिला जज को 50,000 रुपये का चूना लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक साइबर ठगों ने व्हाट्सएप डीपी में बॉम्बे हाईकोर्ट के जज की फोटो लगाकर जिला जज से 50,000 रुपये की ठगी की है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज की है और जांच की जा रही है। आइए जानते हैं पूरा मामला…

यह पूरा मामला महाराष्ट्र के सोलापुर का है जहां एक साइबर ठग ने व्हाट्सएप डीपी में बॉम्बे हाईकोर्ट के जज की फोटो लगाकर जिला जज के साथ ठगी की है। व्हाट्सएप पर जज की फोटो देखकर जिला जज को लगा कि वे वास्तव में जज से ही बात कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जिला जज के पास एक व्हाट्सएप नंबर से मैसेज आया जिसमें 50,000 रुपये की मांग की गई थी और कहा गया था कि शाम तक पैसे लौटा दिए जाएंगे। डीपी में हाईकोर्ट के जज की फोटो होने के कारण जिला जज ने भरोसा कर लिया और पैसे ट्रांसफर कर दिए।
जिला जज को उस वक्त ठगी होने का अहसास हुआ जब ठग ने दोबारा पैसे मांगे। उसके बाद जिला जज ने हाईकोर्ट के रजिस्टार को कॉल किया और पूछा तब पता चला कि हाईकोर्ट के जज ने किसी से कोई पैसे नहीं मांगे हैं। इस मामले को लेकर साइबर पुलिस में केस दर्ज किया गया है और जांच चल रही है।
आप ना करें ऐसी गलती
व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो बदलकर पैसे मांगने की ठगी देश में बड़े स्तर पर चल रही है। आए दिन लोगों को इसका शिकार बनाया जा रहा है। यदि आपके पास भी इस तरह के कोई मैसेज आते हैं और पैसे की मांग की जाती है तो सावधान रहें और फोन करके उस शख्स से बात करें जिसके नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं। बिना जांच किए पैसे भेजने की गलती ना करें।

Related Posts