बेनीकुंज कालोनी में महिलाओं ने मनाया तीज महोत्सव

by Kakajee News

रायगढ़। शहर के बेनीकुंज कालोनी में महिलाओं ने पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ तीज महोत्सव का आयोजन किया। इस दौरान महिलाओं ने झूला उत्सव मनाकर तीज का आनंद उठाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बेनिकुंज में तीज उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान महिलाओं ने गीत संगीत के जरिए झूला झूलते हुए इस त्यौहार को यादगार बना दिया। स्थानीय बेनीकुंज कालोनी में महिलाओं ने बड़ चढ़ कर तीज उत्सव में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर गुरमित कौर, उर्मिला अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, मुक्ति अग्रवाल, मीरा देवदास, सुलेखा अग्रवाल, ममता बेहरा, डिपंल टूटेजा, मनप्रीत कौर, मुस्कान बंसल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थी।

Related Posts