रायगढ़। नागपंचमी के अवसर पर जिले के कांगे्रस नेता विभाष सिंह ठाकुर अपने समर्थकों के साथ पुसौर ब्लाक के ग्राम कलमीगुडी में स्थित मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना में शामिल हुए। इस दौरान गांव के युवाओं एवं ग्रामीणों ने विभाष का जोरदार स्वागत किया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के फायर ब्रांड कांगे्रस नेता विभाष सिंह ठाकुर अपने समर्थकों के साथ सोमवार नागपंचमी के अवसर पर रायगढ़ जिला मुख्यालय से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर स्थित पुसौर ब्लाक के ग्राम कलमीगुडी पहुंचे। यहां का मंदिर रायगढ़ ही नही अपितु पूरे प्रदेश में अपनी अलग ही कहानियों से चर्चित है। हर वर्ष श्रावण मास एवं नागपंचमी के अवसर पर यहां मेले सा माहौल बनता है।
हर साल विभाष यहां श्रावण मास एवं नागपंचमी के अवसर पर यहां पहुंचते हैं। इसी के तहत सोमवार की सुबह कांगे्रस नेता विभाष सिंह ठाकुर के कलमीगुड़ी गांव पहुंचने पर सर्व प्रथम यहां के युवाओं ने कांगे्रस नेता विभाष का जोरदार स्वागत किया गया। इसके पश्चात युवाओं का काफिला विभाष सिंह के साथ मंदिर पहुंचा जहां विभाष ने पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की।
इसके बाद कांगे्रस नेता विभाष सिंह ठाकुर पोरथ पहुंचकर वहां भी पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों के सुख समृद्वि की कामना की। इस दौरान अशोक गुप्ता,जयकिशन, भूपदेव सिदार,रोमांचल मालाकार,रिंकल अग्रवाल,राकेश राय, हीरू लाल सिदार, शशांक पांडेय उपस्थित थे।
