कोरबा । एक कलयुगी पुत्र ने मामूली विवाद के बाद धारदार हथियार से अपने ही पिता पर प्राणघातक वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र के जड़का चैकी क्षेत्र के ग्राम पुटुवा निवासी अवध सिंह 62 साल का अपने पुत्र चंद्रभूषण सिंह के साथ अक्सर छोटी- छोटी बातों में वाद विवाद होते रहता था। इसी बीच अपने पिता से परेशान कलयुगी पुत्र ने धारदार फरसे से अपने पिता के गर्दन में वार करते हुए सिर को धड से अलग करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया।
शनिवार की सुबह परिजनों ने घर के बाहर लहुलूहान हालत में अवध सिंह की लाश देखी तो उनके पैरों तले जमीन सरक गई। परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद जड़गा चैकी की पुलिस टीम ग्राम पुटुवा पहुंची जहां मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
