कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक बार फिर से एक जंगली हाथी शावक की मौत होने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी है। लगातार जंगली हाथियों की संख्या से हाथी और मानव के बीच द्वंद्व भी जारी है। जिससे कभी इंसान तो कभी जंगली हाथी की मौत की खबरे अक्सर अखबारों की सुर्खियां बनते रही है। इसी क्रम में कोरबा के कटघोरा वनमंडल मे एक बेबी एलिफेंट की दलदल में फसकर मौत होने की जानकारी मिल रही है। बताया जा रहा है कि हाथी शावक अपने दल से भटक कर सलिहा भाटा गांव की तरफ पहुंच गया था।
बेबी एलिफेंट की मौत की खबर के बाद वनविभाग मे हड़कंप मचा हुआ है। कटघोरा वनमण्डल मे इन दिनों 40 जंगली हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। बेबी एलिफेंट की मौत के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।