रायगढ़। रायगढ़ जिला ही यही अपितु देश विदेश में सर्वाधिक पढ़े जाने वाला न्यूज पोर्टल kakajee.com हमेशा ही अपने खबरों को लेकर अपनी अलग पहचान बनाते हुए आम जन में लोकप्रियता की उपाधि हासिल कर चुका है। इसी कड़ी में kakajee.com के नाम की चर्चा उस वक़्त और बढ़ गई, जब इस न्यूज पोर्टल में जनहित के मुद्दे को लेकर प्रमुखता से उठाई गई खबर का असर हुआ और विभाग के अधिकारियों ने इस बिगड़ी हुई व्यवस्था को सुधारा।
कुछ दिनों पहले kakajee.com ने शहर के गोवर्धनपुर मार्ग में एक निजी स्कूल के सामने सड़क किनारे स्थित एक झुके हुए विद्युत खंबे की खबर को सर्वप्रथम अपने पोर्टल में उठाते हुए, इस क्षेत्र में होने वाली अनहोनी घटना के बारे में पाठकों को अवगत भी कराया था। इस खबर के कवरेज के दौरान स्कूली छात्रों के अभिभावकों ने भी हमारे सवांददाता की तारीफ करते हुए हौसला भी बढ़ाया था।
कई अभिभावकों ने कहा था इस जगह खड़ा होना या फिर इस मार्ग से गुजरना खतरे से खाली नहीं। स्कूल छुट्टी के समय यहां सैकड़ो की संख्या में अभिभावकों अपने बच्चो को लेने स्कूल पहुँचते हैं। साथ ही साथ इस मार्ग में आम जन के अलावा भारी वाहनों का 24 घंटे रेलमपेल लगा रहता है। इस बीच अगर यह झुका हुआ विद्युत खंबा गिर जाए निसंदेह इस क्षेत्र में कोई बड़ी घटना घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता।
kakajee.com में यह खबर प्रमुखता के साथ प्रसारित होते ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी इस क्षेत्र में आगामी दिनों में होने वाली अनहोनी घटना का आभास हुआ और उनके द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार की सुबह से ही यहां के विद्युत खंबा को सुधारने का कार्य शुरू किया गया और इस मार्ग को दोनों तरफ से ब्लाक करते हुये कई घंटे की मशक्कत बाद सुधार कर लिया गया। इस दौरान दोनों ही तरफ भारी वाहनों को 6 से 7 किलोमीटर तक लंबी लाइन देखी गई, जिससे इस बात का अंदेशा लग गया कि इस मार्ग में भी 24 घंटे भारी वाहनों का आवागमन रहता है और इस समस्या का समाधान होना भी बहुत जरूरी था।
इस लिंक की क्लिक करिये और जानिए पूरा मामला