परिवर्तन की बह रही है बयार, कांग्रेस पर भरोसे के लिए जनता नहीं है तैयार – शक्ति अग्रवाल

by Kakajee News
रायगढ़ ।  पिछले पांच सालों में कांग्रेस की शासन करने की जो कार्यशैली, प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण जनता के बीच अपनी बढ़त गंवा दी है। भाजपा आक्रामक अंदाज में कांग्रेस की कमियों को जनता के समक्ष पेश कर रही है । प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला और विकास कार्यों को पक्षाघात भाजपा के प्रमुख मुद्दे हैं । इसका जनता पर असर भी हो रहा है । भाजपा की ओर से प्रदेश में सत्ता बदलने के लिए निकाली गई परिवर्तन यात्रा को जिस प्रकार से आम जनता का प्रतिसाद मिला है  ,उससे भाजपा में नई ऊर्जा और हिम्मत आ गई है । इससे बौखला कर कांग्रेस ने भरोसे की यात्रा निकाली ।
दोनों यात्राओं को आम जनता का जैसा प्रतिसाद मिला उसपर भाजपा के युवा और लोकप्रिय नेता शक्ति अग्रवाल ने दिलचस्प तुलना करते हुए कहा है कि जनता अब भूपेश है तो भरोसा है जैसे जुमलों पर विश्वास नहीं कर रही है । इसका मुजाहिरा कांग्रेस के रायगढ़ के कोंडातराई में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में बखूबी देखने को मिला जहां कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित प्रदेश सरकार के सभी दिग्गज कांग्रेसी नेताओं का जमावड़ा था ।
लेकिन , भाड़े की भीड़ , उसके बाद भी पंडाल खाली रहा, इससे यह स्पष्ट है कि जनता उन्हें सुनने के लिए तैयार नहीं थी। मुख्यमंत्री के भाषण के बीच में ही लोग पंडाल से उठने लगे जिन्हें मुख्यमंत्री द्वारा डांट कर बैठने के लिए कहते सुना गया । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के उद्बोधन के समय तो लोगों को बिठाना मुश्किल हो गया । इसके बरक्स भाजपा की परिवर्तन यात्रा में उसी मैदान पर मूसलाधार  बारिश के बावजूद डेढ़ लाख से अधिक लोग अंत तक अपने स्थान पर जमे रहे ।
हजारों लोग जाम की वजह से सभास्थल तक पहुंच नही पाए ।शक्ति अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दोनों ही सभाओं के साक्षी रहे । उन्हें तो जनता का रुख प्रत्यक्ष दिख गया होगा कि अब जनता कांग्रेस पर भरोसे के मूड में कतई नहीं है और आगामी विधानसभा चुनाव भाजपा के पक्ष में परिवर्तन लेकर आएगा ।

Related Posts