चुनाव आयोग की बड़ी कार्यवाजी, रायगढ़, बिलासपुर कलेक्टर सहित तीन पुलिस अधीक्षक के साथ साथ दो अतरिक्त पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश दिए

by Kakajee News

रायगढ़। चुनावी बिगुल बज चुकी है, वहीं आचार संहिता लगने के बाद चुनाव आयोग भी एक्शन मोड में आ गई है, चुनाव आयोग ने कलेक्टर-एसपी को हटाने का आदेश दिया है। जिन अधिकारियों को हटाने का आदेश दिया गया है। उसमें रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा, राजनांदगांव एसपी अभिषेक मीणा, दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा, कोरबा एसपी उदय किरण, बिलासपुर के एडिश्नल एसपी अभिषेक महेश्वरी और दुर्ग के एएसपी संजय ध्रुव शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगते ही चुनाव आयोग ने कमान संभाल ली है। इस बीच, आयोग ने बड़ी कार्रवाई बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ में दो कलेक्टर, तीन एसपी, दो एडिशनल एसपी व मंत्रालय के एक विशेष सचिव को हटा दिया है। इन पर चुनाव आयोग का प्रचार में शामिल होने व निर्वाचन कार्य में कोताही बरतने का आरोप है। राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने बताया गया कि जिन कलेक्टरों का हटाया गया है, उनमें बिलासपुर के कलेक्टर संजीव झा और रायगढ़ के कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा शामिल हैं। राजनांदगांव के एसपी अभिषेक मीणा, कोरबा एसपी उदय किरण व दुर्ग के एसपी शलभ कुमार सिन्हा को हटाया गया है। इनके अलावा बिलासपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी व दुर्ग के संजय ध्रुव पर भी कार्रवाई की गई है। मंत्रालय में खाद्य विभाग में विशेष सचिव मनोज सोनी को भी आयोग ने हटा दिया है। चुनाव आयोग का पत्र प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को भेजा गया है।

Related Posts