रामगोपाल गर्ग को अब पुलिस अधीक्षक दुर्ग का जिम्मा, डीआईजी से हटाकर सौंपी गई नई जिम्मेदारी, कोरबा व राजनांदगांव में भी नये एसपी नियुक्त

by Kakajee News

रायगढ़। चुनाव आचार संहिता लागू होते ही अब चुनाव आयोग के निर्देश पर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक की नई पद्स्थापना आदेश जारी कर दिये गए हैं और इसमें सबसे बड़ा झटका रायगढ़ जिले में देखने को मिला है जब हाल ही में रायगढ़ जिले में डीआईजी की पदस्थापना की गई थी लेकिन अचानक अब यहां से डीआईजी को हटाकर उन्हें दुर्ग जिले की कमान सौंपी गई है। यह आदेश सबसे ज्यादा चर्चा में इसलिये है कि रायगढ़ डीआईजी जोन बनाकर जशपुर, व सक्ति जिले को शामिल किया गया था लेकिन चुनाव आयेाग के निर्देश के बाद नये आदेश में रायगढ़ के डीआईजी रामगोपाल गर्ग को पुलिस अधीक्षक दुर्ग के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी जगह रायगढ़ डीआईजी कौन होगा यह नाम अभी तय नही हो पाया है।
छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार रामगोपाल गर्ग उप पुलिस महानिरीक्षक को पुलिस अधीक्षक दुर्ग, जितेन्द्र शुक्ला को पुलिस अधीक्षक कोरबा, मोहित गर्ग को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, श्रीमती मर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीए डब्ल्यू जांजगीर चांपा से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, अभिषेक कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्या. पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज, राजनांदगांव से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग भेजा गया है।

Related Posts