एक बुजर्ग की हत्या का मामला सामने आया है। परिजनों को मृतक शनिवार सुबह प्लॉट में तड़पता मिला जबकि उसके हाथ-पांव भी बंपे मिले। बाढड़ा थाना पुलिस ने मृतक रतिभान (63) का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और उसकी पुत्रवधु आरती के बयान पर सात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में ऊण निवासी आरती ने बताया कि उसका ससुर रतिभान प्लॉट में सोता था। शुक्रवार रात करीब 9 बजे वो घर से खाना खाकर सोने के लिए प्लॉट में गए थे। आरती ने बताया कि शनिवार सुबह जब उसकी सास किरण और वो प्लॉट में चाय लेकर पहुंचे तो उसका ससुर तड़पता मिला। आरती ने बताया कि उसके ससुर रतिभान के हाथ-पांव रस्सी से बंधे थे जबकि मुंह से झाग आए हुए थे। उन्हें अंदेशा है कि उसके ससुर की पहले पिटाई की गई और उसके बाद हाथ-पांव बांधकर जबरन जहर पिलाया गया।
बाढड़ा थाना पुलिस और एफएसएल पहुंची मौके पर
बुजुर्ग की हत्या की सूचना मिलते ही बाढड़ा थाना पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने प्लॉट की भी बारिकी से जांच की और दोपहर बाद टीमें घटनास्थल से वापस लौटीं।