नक्सल दम्पति ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

by Kakajee News

छतीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर दोनों नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्णेय के सामने समर्पण किया.
भैरमगढ़ एरिया कमेठी में थे सक्रिय , समर्पित नक्सली लच्छू फरसा (27 साल )माटवाडा एलओएस में पीएलजीए सदस्य के रूप में 2009 से था सक्रिय और आदावड़ा ( जांगला ) का रहने वाला था , उस पर पांच लाख का इनाम भी घोषित था , कई मामलों में रह है शामिल!!
वन्ही लच्छू की पत्नी हड़मे मांडवी गोरना की निवासी है और 2010 से बाल संगम के रूप में कार्य करते हुए पुलिस की रेकी करती थी और 2016 से भैरमगढ़ एलजीएस में सक्रिय सदस्य के रूप में 12 बोर बंदूक के साथ सक्रिय रूप से कार्यरत थी.

Related Posts