ट्रैवल एजेंसी संचालक फैजान ने शादी का झांसा देकर बारादरी थाना क्षेत्र की रिश्तेदार युवती से चार साल तक संबंध बनाए। फिर उसे धोखा देकर फरीदपुर की युवती से शादी कर ली। पीड़िता दो थानों और दो चौकियों के चक्कर काटती रही। अब जब आरोपी शादी करके खुद हाजिर हो गया तो बारादरी थाने में रिपोर्ट लिखी गई है।
युवती ने बताया कि चार साल पहले वह प्राइवेट नौकरी करती थी। घर में जरी का काम भी होता था। शहर निवासी ट्रैवल एजेंसी संचालक रिश्तेदार फैजान ने उन्हीं दिनों शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वह अपने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों से मिलवाते वक्त कहता था कि मैं इसी से शादी करंगा। जब वह शादी के लिए कहती तो वह बात टाल देता था।
आरोप है कि तीन नवंबर की रात आरोपी युवती के घर आया और दुष्कर्म किया। युवती ने शादी की जिद की तो वह जान से मारने की धमकी देकर चला गया। 14 नवंबर को उसने महिला थाने में शिकायत की, पुलिस ने वहां आरोपी को बुलाकर बैठा लिया, फिर रात में छोड़ दिया। इसके बाद उसने बारादरी थाने में भी शिकायत की।
चौकी और थानों के चक्कर काटती रही पीड़िता
उसे पता लगा कि प्रेमी 27 नवंबर को फरीदपुर में किसी युवती से शादी कर रहा है। ये जानकारी उसने पुलिस को दी। तब से वह महिला थाना, बारादरी थाना, कांकर टोला चौकी व जगतपुर चौकी के चक्कर काटती रही पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब शादी करके आरोपी खुद ही बारादरी थाने में हाजिर हो गया। पुलिस ने रविवार को दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में उस पर रिपोर्ट दर्ज कर ली।
पीड़ित ने बताया कि पुलिस के कार्रवाई नहीं करने की वजह से आरोपी ने शादी कर ली। उसने पत्नी व उसके घरवालों से भी हकीकत छिपाई है। आरोपी ने उसका जीवन बर्बाद किया है, वह उसे हर हाल में सजा दिलाकर रहेगी।
महिला थाना प्रभारी की छवि सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर 14 नवंबर को आरोपी को भी बुलवाया गया था। पुलिस ने शाम तक परिजनों के आने का इंतजार किया पर दोनों में से किसी के परिजन नहीं आए। आरोपी को अगली तारीख पर आने की हिदायत देकर भेज दिया गया। इस बीच पीड़िता बारादरी थाने चली गई और हमारे थाने कोई नहीं आया।
