जांजगीर चांपा। जिले के बलौदा के वार्ड नंबर 5 के रहने वाला आनंद तंबोली घुन्नी तालाब में रविवार की दोपहर 2 बजे करीबन नहाने गया हुआ था। जोकि तालाब के गहरे पानी में डूब गया था। बिलासपुर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया जहा घुन्नी तालाब से 40 घंटे बाद मृतक युवक आनंद तंबोली के शव को बाहर निकाला गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बलौदा थाना क्षेत्र की है घटना
मिली जानकारी अनुसार,वार्ड नंबर 5 के रहने वाला मृतक युवक आनंद तंबोली उम्र 22 साल जो रविवार की दोपहर करीबन 2 से तालाब में डूबने की सूचना मिलने के बाद से ही। पुलिस की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से खोजबीन की गई मगर कुछ पता नहीं चलने पर देर शाम जांजगीर से होमगार्ड की टीम बुलाई गई सोमवार की देर शाम तक खोज बीन की गई मगर कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद बिलासपुर से आज सुबह एसडीआरएफ टीम पहुंची और खोजबीन शुरू की गई। डूबे हुए युवक के शव को बाहर निकालने के लिए, ऑक्सीजन सिलेंडर स्कूबा डाइविंग का भी प्रयोग किया जा रहा था। इस दौरान 10.45 बजे सुबह मृतक युवक के शव को बाहर निकाला लिया गया है। तालाब से शव को बाहर निकले में 40 घंटे तक लगातार प्रयास किया गया ।
शव को पोस्टमार्टम के पुलिस ने भेजा अस्पताल
मृतक युवक आनंद तंबोली के शव मिलने के बाद बलौदा पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही पचरी में रखे मृतक युवक के कपड़े को भी जब्त किया गया है।