कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में उस वक्त वाहनों के पहिये थम गए जब सडक में एक गजराज ने दस्तक दे दी। इस वजह से करीब आधे घंटे तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाईन देखी गई। जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा जंगली हाथी को सड़क पार करवाया गया उसके बाद ही इस मार्ग में आवागमन शुरू हो सका।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह कोरबा के केंदई रेंज के कापानपारा में एक गजराज के सड़क में आ जाने से इस मार्ग में गुजरने वाले वाहनों के पहिये थम से गए। तकरीबन आधे घंटे तक जंगली हाथी सड़क में रहा जिसके बाद बिलासपुर सीसीएफ राजेश चंदेल व कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत ने जंगली हाथी को सड़क पार करवाया। उसके बाद ही इस मार्ग में लोगों का आना जाना शुरू हो सका।
जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र के जंगलों में 50 से अधिक जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है। आये दिन जंगली हाथियों के उत्पात मचाने की घटना से पूरे क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल भी है।