बिलासपुर। नागपुर से बिलासपुर आ रही वंदेभारत एक्सप्रेस के सामने के हिस्से से एक मवेशी टकरा गया। टक्कर से ट्रेन के इंजन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया यह हादसा कल शाम राजनांदगांव और दुर्ग स्टेशन के बीच मूढ़ीपार के पास हुआ। ट्रेन के बिलासपुर स्टेशन पहुंचने के बाद सामने का हिस्सा डैमेज देखकर उसे व्यवस्थित कर मंगलवार की सुबह बिलासपुर से नागपुर रवाना कर दिया गया।
मध्य भारत की पहली ट्रेन वंदेभारत की शुरुआत 11 दिसंबर 2022 को नागपुर से हुई ट्रेन का परिचालन आरंभ होते ही नागपुर से बिलासपुर के बीच आने वाले छोटे स्टेशनों में पथराव कर खिड़कियों के कांच तोड़ दिए गए। ट्रेन में पथराव के साथ अफसरों को सबसे अधिक खतरा मवेशियों से भी था जिसके लिए बिलासपुर से नागपुर 714 किलोमीटर तक लाइन के अगल बगल में बाउंड्री वॉल बनाने के लिए सर्वे भी शुरू किया है।
यह सर्वे अब तक पूरा नहीं हुआ और सोमवार की शाम नागपुर से बिलासपुर आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस राजनंदगांव से रवाना होने और पहुंचने से पहले मूढ़ीपार परमालकसा रेल खंड के मध्य शाम लगभग 5:30 बजे लाइन पर दो मवेशी ट्रेन से टकरा गए इसकी सूचना पी डब्लू आई ने स्टेशन मास्टर को दी थी।
ट्रेन शाम 6:35 बजे बिलासपुर पहुंची जिसमें मवेशियों की टक्कर से वंदेभारत एक्सप्रेस के इंजन के सामने देखा गया देर रात 11:00 बजे वंदेभारत एक्सप्रेस के लिए कोचिंग डिपो पहुंची इंजन को व्यवस्थित कर मंगलवार की सुबह 6:45 बजे बिलासपुर से नागपुर के लिए रवाना कर दिया गया।