175
रायगढ़ :- सारथी समाज के छठवें सम्मान समारोह एवं समाज से जुड़े यूवाओ को केरियर गाइडेंस हेतु प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी हमेशा की तरह बतौर वक्ता सम्मिलित हुए l और यूवाओ को मार्गदर्शन दिया l नगर पालिक निगम ऑडिटोरियम में आयोजित सारथी समाज के सम्मान समारोह में ओपी ने कहा अनुसूचित जाति समाज से जुड़े इस समाज के युवा उपलब्धियों के आसमां को छुएंगे l ओपी चौधरी ने यूवाओ का उत्साह वर्धन किया और कहा ऐसा कोई लक्ष्य नही जो मानव के सामर्थ्य से परे हो l समाज से जुड़े यूवाओ के जज्बे की उन्होंने सराहना भी की l
