धार। धार जिले के नजदीक तिरला जनपद की बोरी ग्राम पंचायत के बड़कला गांव सहित 12 गांवों के हजारों लोगों को साल के 8 महीने अपना जीवन दांव पर लगा कर आम जरूरी कार्यों के लिए आना जाना करना पड़ रहा है। तिरला जनपद के बोरी पंचायत के बड़कला गांव आने-जाने के लिए बीच में मान नदी बहती है जो गर्मी में तो सूख जाती है। परंतु बाकी 8 महीने पानी बहता रहता है और बारिश में यह नदी अपने शबाब पर होने की वजह से ग्रामीणों को आने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों के अनुसार तेज बारिश में इसका बहाव बढ़ जाता है जिससे ग्राम बड़कला सहित 12 गांवों के लोग अन्य जगहों तक नहीं पहुंच पाते हैं।
ऐसे में उन्हें जैसे तैसे नदी को तैर कर पार करते हुए या एक दूसरे के हाथों को पकड़कर चैन बनाकर आना-जाना करना पड़ता है। इस दौरान अत्यधिक बारिश के दिनों में आवश्यकता पड़ने पर गांव के लोग टोलियां बनाकर दोनों छोरों पर खड़े हो जाते हैं तथा युवा नदी में छलांग लगाकर तैर कर लगभग 350 से 400 मीटर की दूरी तय करते हैं और रस्सियों एवं लकड़ी की सहायता से निकलना पड़ता है। लोगों की माने तो गंभीर बीमारी में समय पर इलाज नहीं मिलने पर कई बार व्यक्ति अपनी जान तक गंवा चुके हैं। वहीं के आसपास के ग्रामीण अपनी जरूरत स्वास्थ से लेकर अपनी जरूरत मंद चीजों को लाने ले जाने में भारी मशक्कत कर जान हथेली पर रखकर नदी पार करते है।
353
