कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में खड़ी मालगाड़ी से कोयला निकालना एक युवक को उस वक्त महंगा पड़ गया जब ओएचई तार के संपर्क में आने वे गंभीर रूप से झुलस गया। अचानक घटी इस घटना से मौके पर हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के अंतर्गत आने वाले बेलटेकरी बसाहट विवेकानंद नगर के पास आज दोपहर मालगाड़ी से कोयला निकालते समय एक युवक शिवराज यादव पिता परसराम यादव उम्र 20 साल निवासी झाबर ओएचई तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। बताया जा रहा है कि युवक जब खड़ी मालगाड़ी से कोयला निकाल रहा था तभी अचानक ऊपर ओएचई तार जो 25 हजार वोल्ट करंट प्रवाहित के सम्पर्क में आ गया और नीचे गिर गया इस हादसे के बाद राहगीरों की नजर पड़ी तब जा कर झुलसे हुए युवक को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां स्थिति में सुधार नही होनें के पश्चात कोरबा फिर बिलासपुर अस्पताल रिफर कर दिया गया है।
#korba #korba news
