तमनार- जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा गारे पालमा प्टध्प्ध्प्प्ध्प्प्प् माइंस प्रक्षेत्र के ग्रामों में नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज ग्राम झरना में जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच, ग्राम पंच, स्व सहायता समूह की नारी शक्ति एकता की सक्रिय भागीदारी में सम्पूर्ण ग्राम में नशा मुक्ति जन जागरूकता रैली निकाल कर गगन भेदी नारों के साथ आम जन मानस को जागरूक करने का समर्पित प्रयास किया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्रीमती सविता कमल राठिया, अध्यक्षा, जनपद पंचायत तमनार ने अपने सारगर्भित सम्बोधन में कहा कि यह कार्यक्रम अत्यधिक महत्वपूर्ण व आवश्यक है, क्योकिं हमसभी अपने स्वास्थ्य एवं परिवार को नशा मुक्त कर उसके सर्वांगीण विकास के बारे में परिचर्चा करने के लिए उपस्थित हुए हैं। आज हमें प्रण कर नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को मूर्त रूप प्रदान करने का दिन है। सरपंच झरना श्रीमती स्वागतिका सिदार ने कहा कि नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान का आयोजन को महजएक रैली न समझ कर समस्त ग्रामवासियों को एकजूटता प्रदर्शित कर इस अभियान को सफल बनाने के लिए शपथ लेने का दिन है। अभियान सभी को अपने अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क व जागरूक रहने का संदेश व प्रेरणा देती है। इस अवसर पर श्रीमती शीतल पटेल, उप प्रबंधक, जेपीएल तमनार ने कहा कि जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव समर्पित रही है। विशेषकर सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर क्षेत्र में स्वस्थ वातावरण निर्माण के लिए विभिन्न लोकोपयोगी स्वास्थ्य योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसे अपनाकर, जागरूक होकर स्वस्थ रहा जा सकता है। नशापान को त्यागकर अपने परिवार को खुशहाल बनाया जा सकता है। इस दौरान उन्होनें ग्रामीणों में व्याप्त रूढ़िवादिता को हानिकारक बताते हुए सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं से लाभान्वित होने का आग्रह भी किया। इस बीच कार्यक्रम को लेकर स्व सहायता समूह के महिलाओं व बच्चों में उत्साह देखा गया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में टीम सीएसआर के सभी सदस्यों का योगदान महत्वपूर्ण रहा।