गौरेला पेंड्रा मरवाही. नशे का अवैध कारोबार करने वाले लगातार नशीली दावाओ के माध्यम से युवाओं को नशे की ओर धकेलने का काम कर रहे हैं इसकी सूचना लगातार पुलिस को मिल रही थी, जिस पर जिस पर गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने आज बड़ी कार्यवाही की है कारोबारी करने वाले दो युवकों को रंगे हाथ मादक दावाओ के साथ पकड़ा है।
मामला थाना मरवाही का है दिनांक 03.01.24 को थाना प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटर सायकल पल्सर सीजी 31 ए 5510 से चरचेडी से घुसरिया की ओर जा रहे है। जो अपने पास प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है ।
पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल ने बताया कि थाना मरवाही एवं सायबर सेल की टीम के द्वारा आरोपीगणों को ग्राम घुसरिया में घेराबंदी कर पकडा गया। जिनकी तलाशी लिये जाने पर एक नायलोन के झोला में 70 नग ब्यूप्रेनोर्फिन मादक एम्पुल तथा 70 नग एविल वायल इंजेक्शन बरामद हुआ। नारकोटिक एक्ट के प्रावधानों को पालन करते हुये आरोपीगणों से उक्त प्रतिबंधित दवा तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं 02 नग मोबाईल जप्त कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
यहां उल्लेखनीय है कि ब्यूप्रेनोर्फिन मादक जैसे इंजेक्शन युवा परिवर्तित नशे के रूप में करते हैं, सस्ते और आसानी से मिलने वाले इस दावों को युवा पीढ़ी लगातार प्रयोग कर रही है और इसके उपयोग से मानसिक निर्भरता (लत) बन जाती हैं, जिले में जिले में यह कारोबार बड़े समय से हो रहा है पहली बार पुलिस ने रंगे हाथ किसी आरोपी को हिरासत में लिया है पुलिस कि आगामी पूछताछ में निकलकर सामने आएगा कि वास्तव में इसके सौदागर कितने बड़े हैं और यह नशीली इंजेक्शनों का किस स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।