मारपीट कर लूटपाट करने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकला जुलुस

by Kakajee News

कोरबा. जिले में हसदेव पुल के पास एक ट्रक चालक से लूटपाट और मारपीट करने की घटना के मामले में कोतवाली पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अलग-अलग ठिकानों से आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों का जुलूस निकाला और लोगों को संदेश देने की कोशिश की कि अपराधियों के प्रति किसी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी
कोतवाली थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल की जिम्मेदारी पुलिस ने पूरी गंभीरता से निभाई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से रुपए बरामद हुए हैं, जबकि शेष राशि खर्च करने की बात कही गई है. इस मामले मेंआगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है

Related Posts