ऑल इंडिया शतरंज चैंपियनशिप में रायगढ़ शहर के 13 वर्षीय बालक गौरव श्री बेहरा भारत के विभिन्न राज्यों से आए धुरंधर खिलाड़ियों को जबरदस्त टक्कर दे रहे हैं।
शुरूवात में तो गौरव श्री क्रमशः पहले और दूसरे चक्र में शरण सैंडी बाबू तेलंगाना और पीयूष टंडन मध्य प्रदेश से हार का सामना किया। गौरव आगे की राउंड में जबरदस्त कमबैक करते हुए थर्ड राउंड में अनीश कोतवाल जम्मू कश्मीर, आर्यन सिंह, आयुष ठाकुर, आलोक फंडाविश के राउंड से मैच को जीतते हुए अंक तालिका में अपनी अच्छी स्थिति बना ली है। पहली बार ऑल इंडिया शतरंज चैंपियनशिप में पार्टिसिपेट किये गौरव श्री बेहरा छत्तीसगढ़ की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए अपना बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
“गौरव श्री बेहरा” उम्र 13 वर्ष रायगढ़ शहर के संत माइकल इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा सातवीं में अध्यनरत है। गौरव अपनी प्रतिभा और अपनी क्षमताओं का श्रेय अपने पिता लक्ष्मी प्रसाद बेहरा और माता सरिता बेहरा जी को देते हैं। स्कूल के फादर श्री सुशील एक्का खिलाड़ियों को अच्छा सपोर्ट प्रमोट और मोटिवेट करते रहते हैं।
गौरव की शतरंज कोच श्री कार्तिकेश्वर मैत्री जी भी हमेशा चेस के नेक्स्ट लेवल का ज्ञान देते रहते हैं और गौरव के विषय में कहते हैं कि गौरव में किसी भी विषय को समझने और सीखने की अद्भुत कला है और एक दिन जरूर चैंपियनशिप की शीर्ष खिलाड़ियों में अपनी जगह बना सकते हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ ने गौरव श्री बेहरा को बहुत अच्छा सपोर्ट और मार्गदर्शन करते हुए शुभकामनाएं ज्ञापित की है।