कोई और तो नहीं कर रहा आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल, ऐसे पता लगाएं

by Kakajee News

आप जब भी अपने आधार कार्ड का कहीं इस्तेमाल करते हैं तो उसकी एक हिस्ट्री बनती है जिसमें उन सभी बात की जानकारी होती है कि आपका आधार कहां इस्तेमाल हुआ और किस काम के लिए हुआ।इस हिस्ट्री से आप यह जानकारी हासिल कर सकते हैं कि कहीं आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कोई और तो नहीं कर रहा है। इस हिस्ट्री से आप पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कहां-कहां हुआ है। आइए इसे ऑनलाइन चेक करने का तरीका बताते हैं…
सबसे पहले आप uidai की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं। यहां आपको ‘Aadhaar Authentication History’ का विकल्प दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है। यह विकल्प आपको माय आधार सेक्शन में दिखेगा। इसके अलावा आप https://resident.uidai.gov.in/aadhaar-auth-history इस लिंक पर क्लिक करके सीधे जा सकते हैं।
इसके बाद आपसे आपका आधार नंबर पूछा जाएगा। अब 12 अंकों का अपना आधार नंबर एंटर करें और फिर सिक्योरिटी कैप्चा डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। इसके बाद आधार के साथ रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
ओटीपी सबमिट करने के बाद जिसे आपको इस बात की पूरी जानकारी मिल जाएगी आपका आधार कार्ड कब और कहां इस्तेमाल हुआ, हालांकि यह रिकॉर्ड पिछले छः महीने की ही मिलेगा।
इस रिकॉर्ड के मिलने के बाद आप चेक कर सकेंगे कि जो हिस्ट्री है वह आपके द्वारा इस्तेमाल की गई है या नहीं। आपने जब-जब आधार का इस्तेमाल किया होगा, इसकी जानकारी तो आपको होगी ही।

Related Posts