घर के बाहर टहल रहे ग्रामीण को तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचला, अस्पताल में हुई मौत, गुस्साए लोगों ने शुरू किया चक्काजाम…. पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

रायगढ़ । जिले के पुसौर ब्लाक में रविवार की शाम घर के सामने टहल रहे ग्रामीण को ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां रात में ही उसकी मौत हो गई। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम तकरीबन साढ़े 6 बजे एनटीपीसी पावर प्लांट में काम करने वाला पिताम्बर कांटे पिता समारू कांटे 41 साल निवासी तरडा कल छुट्टी होनें की वजह से घर में ही था जब वह अपने घर के सामने टहल रहा था तभी एक तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एलए 8010 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना के बाद टेलर चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। अचानक घटित हुए इस दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड जुट गई। जिसके बाद परिजनों के द्वारा इस मामले की जानकारी 112 में दी गई उसके बावजूद 112 वाहन नही आने पर परिजनों ने घायल को निजी वाहन की सहायता से रायगढ़ मेडिकल कालेज लाकर भर्ती कराया गया जहां रात करीब 8 बजे पिताम्बर कांटे की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतक अपने तीन भाईयों में मझला भाई था और उसके एक बेटा और एक बेटी है। ट्रेलर की ठोकर से पिताम्बर की मौत के बाद गुस्साये परिजनों एवं गांव के ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह ही आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग और मुआवजा को लेकर चक्काजाम शुरू कर दिया है। चक्काजाम की जानकारी मिलने के बाद पुसौर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुट गई है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन के द्वारा मृतक के परिजनों को तत्कालिक सहायता राशि के रूप में 25 हज़ार रुपये दिया गया है।

Related Posts