213
रायपुर. झीरम नरसहरबपर जल्द ही फ़िल्म बनने जा रही है । झीरम घाटी में हुई घटना पर आधारित फिल्म झीरम घाटी की शूटिंग बहुत जल्द ही छत्तीसगढ़ में होगी। फ़िल्म की रचना मुबंई-डी-सोनी प्रोडक्शन द्वारा की जा रही है ।
फिल्म की शुटिंग बहुत जल्द ही छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न लोकेशन में शुरू की जायेंगी । इस फिल्म के निर्माता दिनानाथ काशी एवं मिरदुला सिंह है, इसके लेखक कौशिक विकास, संगीतकार राजेश शर्मा, लाईन प्रोड्यूशर राहूल श्रीवास्तव एवं इस फिल्म के निर्देशक दिनेश सोनी है ।
फिल्म के संबंध में निर्देशक दिनेश सोनी ने बताया कि झीरम घाटी की घटना अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक षड्यंत्र था। फिल्म के माध्यम से घटना किस तरीके से घटित हुई है और जो लोगों को दर्द और पीड़ा सहनी पड़ी यह हम इस फिल्म के माध्यम से दिखाने का प्रयास करेंगे ।
