कुड़ेकेला:- छत्तीसगढ़ राज्य में लंबे समय से चल रहे गौ तस्करी व हत्या पर लगाम लगाने को लेकर राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ साहू ने सीएम को पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने गौ माता के आशीर्वाद से नयी भाजपा सरकार बनने की बात कहते हुए गौवंश की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया था। अब शासन की ओर से इस मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को इस प्रकरण में तत्काल आवश्यक कार्रवाई किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं।
मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी की ओर से इस मामले में राज्य के डीजीपी को पत्र लिखा गया है। जिसमें राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के अध्यक्ष केदारनाथ साहू के संबंधित पत्र पर आवश्यक कार्यवाही कर तत्सम्बन्ध में सर्व संबंधितों को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही इस पत्र में मामले पर की गई कार्रवाई से संबंधित जानकारी वेबसाइट पर भी अपलोड करने का उल्लेख किया गया है। इस पूरे मामले पर केदारनाथ साहू ने संवेदनशील मुद्दे पर संज्ञान लेने के लिए प्रदेश के सीएम का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा इस मामले पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं, जो स्वागत योग्य है।
अध्यक्ष ने कहा कि अब जमीनी स्तर पर इस निर्देश के पालन में वे यथासंभव हर तरह की मदद के लिए हमेशा तैयार हैं। बता दें कि जिले के कई थाना क्षेत्र की पुलिस के द्वारा गौ तस्करी के मामलों में कार्रवाई किए जाने की खबरें सामने आती रहती है। जिससे यह पता चलता है कि क्षेत्र में गौ तस्करी की वारदात को लगातार अंजाम दिया जाता रहा है। अब प्रदेश के मुखिया के द्वारा ऐसी गतिविधियों पर लगाम लगाने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।