धमतरी। थाना सिहावा क्षेत्र के बेलर बाजार में उठाईगिरी के मामले में एक नाबालिग सहित एक अन्य आरोपी को सायबर सेल और सिहावा पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।जिसके पास से 10 किलो से ज्यादा चांदी के आभूषण बरामद किया गया है।
ग्राम बिरगुड़ी का रहने वाला चिराग गोलछा ने सिहावा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 18 जनवरी को ग्राम बेलरगांव बाजार में सोने चांदी की दुकान लगाया था जिसे बंद कर एक पेटी में पूरा समान को रखकर बाथरूम गया था कि वापस आने पर देखा कि चांदी से भरी पेटी को कोई अज्ञात चोर चारी कर लेगया है।वही सिहावा पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई थी,की सीसीटीवी फुटेज और आसपास पता तलाश किया जा रहा था की मुखबिर से सूचना मिली कि एक नाबालिग बालक ग्राम सांकरा के बस स्टैन्ड में 3 जनवरी को चांदी के जेवरात के बिक्री करने की लिए घूम रहा है।
पुलिस ने सूचना के आधार पर उक्त स्थान में जाकर एक नाबालिग को पकड़ा गया,जिससे पूछताछ करने में बताया कि 18 जनवरी को में गुरू नेताम निवासी भीमखोज,मेघराज निवासी ग्राम जोड़ेगा जिला नवरंगपुर उड़ीसा, सचिन नेताम निवासी भीमखोज,सिद्धूराव निवासी आसका उड़ीसा हम सब ग्राम बेलरगांव बाजार पहुचे जहां पर चिराग गोलछा की दुकान को रैकी करते रहे थे।जब दुकान मालिक बाहर जाता है कि चांदी से भरा पेटी को हम लोग उठा कर भाग गए और ग्राम भीमखोज पहुंचकर चोरी किये गये जवेरात का हिस्सो बटवारा किया गया।जिसमे एक हिस्सा नाबालिग बालक व सिद्धू राव और दूसरा हिस्सा गुरू नेताम व सचिन नेताम रखा। नाबालिग बालक के बताने के अनुसार कंलिगां ध्रुव निवास भीमखोज जिला महासमुंद से चोरी किये लगभग 10.213 किलो ग्राम किमती करीबन 7 लाख रूपया को जप्त कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा और आगे की कार्रवाही में जुट गई।