जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने शहर से सटे पहुरबेल में दिन दहाड़े हुए चोरी की घटना को सुलझा लिया है मामले में पुलिस ने दो शातिर युवकों के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी के जेवरात नगदी और अवैध तमंचे बरामद किये हैं। पकड़े गए चोर बेहद शातिर किस्म के हैं। जो शहद व सिंदूर बेचने के बहाने घरों में नजर रखते है और मौका मिलते ही चोरी की घटना को अंजाम देते है।
मामले की जानकारी देत हुए बस्तर एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि वीरेंद्र कुमार पांडे थाना आकर लिखित रिपोर्ट लिखवाया की वह अपने परिजनों के यहां दुःख कार्यक्रम में शामिल होने गया था कार्यक्रम से लौटकर वह जब दोपहर को घर पहुँचा तो देखा दोनों दरवाजों पर लगे ताले टूटे हुए हैं, और घर के आलमारी को तोड़कर कोई अज्ञात चोर आलमारी में रखे नगदी रकम और सोने-चांदी के आभूषणों व मोबाइल फोन को चोरी कर ले गया है। इसके बाद भनपुरी एसडीओपी घनश्याम कामड़े ने एक टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की इस दौरान सीसीटीवी से कुछ क्लू मिला इसके बाद पुलिस टीम ने पापड़ाहंदी ओड़िसा निवासी प्रताप जानी, चैतू जानी और सरस्वती जानी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये सभी छत्तीसगढ़ के सरहद ओडिशा के पापड़ाहांडी में रहते है।
ये सभी एक ही परिवार के है और ये शहद और सिंदूर बेचने शहरों में घूमते है 05/01/24 को तीनों लोग छतीसगढ़ जाकर सुने मकान में चोरी की योजना बनाये और प्रताप जानी अपने पास एक देशी कट्टा रखकर, दो मोटर सायकिल में सवार होकर अपना मोबाइल फ्लाइट मोड में डालकर ओड़िसा से छत्तीसगढ़ सिंदूर बेचने के बहाने से आये और जब ग्राम पाहुरबेल में देखे कि स्कूल के सामने वाले घर पर ताला लगा हुआ है तो प्रताप जानी और चैतु जानी दोनो अपना अपना मोटर साइकल को रोड के किनारे खड़ा करके सरस्वती जानी को आने जाने वाले लोगो पर निगाह रखने बोलकर दोनो प्रार्थी के घर के पीछे दरवाजे से घुसकर घर के अंदर में लगे दरवाजे को वहीं पास में पड़े सब्बल लेकर तोड़कर अंदर घुसे और घर के अंदर रखे आलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण, नगदी रकम 01 लाख तथा मोबाइल फोन को चोरी करके पीछे के दरवाजे से निकलकर वापस अपने घर चले गये।
पुलिस को कोई शक ना हो इसलिए इनके द्वारा छत्तीसगढ़ में कोई भी मोबाइल फोन उपयोग नही किया और पुलिस को गुमराह करने के लिए चोरी किये हुए प्रार्थी के मोबाइल सीम को अन्य जगह से चोरी किये हुए मोबाइल में डालकर बंद कर दिया गया। आरोपियों के निशानदेही से 06 नग मोबाइल मय प्रार्थी क़ा वीवो मोबाइल फोन के 01 नग् देशी कट्टा, 01 नग कारतूस, 09 नग बुलेट, 04 नग सोने क़ा गेहूं दाना, 01 नग सोने क़ा लाकेट, 01 नग सोने कि अन्गूठी, 03 नग चांदी क़ा पायल, 01 नग चांदी क़ा बाजुबंध, 01 नग चांदी क़ा करधन, 02 नग मोटरसायकल को जप्त किया गया। आरोपियों द्वारा चोरी किये गये नगदी रकम को अपने खाने पीने व घर गृहस्थी के काम में खर्च कर दिये। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
