10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया शिक्षा विभाग का हेड क्लर्क, वेतन रिलीज करने के बदले मांगे थे रूपये, जांच जारी

by Kakajee News

रायगढ़। रायगढ़ जिले में माध्यमिक स्कूल के चपरासी से वेतन रिलीज करने के नाम पर रूपये की डिमांड करने वाले शिक्षा विभाग में पदस्थ हेड क्लर्क को रिश्तव लेते आज एसीबी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है।
मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हालाहुली माध्यमिक शाला में पदस्थ चपरासी उसुराम केवंट का वेतन तीन सालों से रूका हुआ है। ऐसे में उसुराम अपना वेतन प्राप्त करने के लिये हाईकोर्ट तक पहुंचा जिसके बाद उसे वेतन भुगतान करने का आदेश होनें के बावजूद उसे भुगतान नही किया जा रहा था।
बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग में पदस्थ हेड क्लर्क एमएस फारूखी ने उसे वेतन दिलाने के एवज में 20 हजार रूपये की मांग की गई थी। जिसके बाद 15 हजार में दोनों के बीच सहमती बनी। इस बीच उसुराम केंवट ने पहले 5 हजार रूपये हेड क्लर्क को देने के बाद उसे सबक सिखाने के इरादे से एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में पूरे मामले की शिकायत कर दी थी। इसी बीच सुनियोजित तरीके से आज दूसरी किश्त 10 हजार रूपये देते समय एसीबी की टीम ने हेड क्लर्क को रंगे हाथ गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Posts

Leave a Comment