रायगढ़। लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले तमनार इलाके में एक कलयुगी पिता ने अपनी सगी बेटी को इसलिये मौत के घाट उतार दिया चूंकि वह पिता की बात को अनसुना करते हुए मोबाईल में किसी से बात कर रही थी, तो नाराज पिता ने घर की खाट के पाये से उसे इतना पीटा की बेटी की जान चली गई। अब तमनार पुलिस ने जांच के बाद हत्यारे पिता को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने इस संबंध में बताया कि रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धौंराभांठा निवासी श्याम कुमार राठिया ने गुरूवार की शाम तकरीबन साढ़े 7 बजे अपनी बेटी बाहरतीन राठिया 21 साल की लकड़ी के खाट से डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद तमनार थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंचकर जांच करते हुए उसके हत्यारे पिता को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है।
मोबाईल फोन पर बेटी कर रही थी किसी से बात
इस घटना के संबंध में यह बताया जा रहा है कि हत्या की इस वारदात से पहले युवती बाहरतीन राठिया मोबाइल फोन से किसी से बात कर रही थी। इस दौरान उसके पिता श्याम कुमार राठिया ने उसे बात करने से मना किया इसके बावजूद युवती अपने पिता की बात को अनसुना कर दिया जिसके बाद गुस्साये पिता ने खाट की चारपाई से पीट-पीटकर अपनी ही बेटी की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने पिता के बयान दर्ज के दौरान भी यही बात सामने आई कि किस प्रकारउसके सगे पिता ने गुस्से में आकर अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया।
बेटी की हत्या की जानकारी पिता ने पडोसी महिला को दी
इस घटना की जांच के दौरान पुलिस को एक भी जानकारी मिली कि जब मोबाईल फोन पर बात करते हुए अपनी बेटी के सिर पर चारपाई के पाये से वार करने के बाद उसकी बेटी की मौत हो गई तो हत्यारे पिता ने सबसे पहले इसकी जानकारी पडोस में रहने वाली महिला को मोबाईल के जरिये दी और उस महिला ने तत्काल इस दुखद घटना की जानकारी लड़की के चाचा को देकर तत्काल घर पहुंचने को कहा।
घर के सोफे में पड़ी थी मृतका की लाश
पड़ोसन महिला के फोन से अपनी भतीजी की मौत की सूचना मिलते ही जब वह घर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। चाचा ने देखा कि उसकी भतीजी की लाश खून से लथपथ सोफे में पड़ी हुई थी और उसका भाई घर में ही बड़े आराम से खडा हुआ था। जिसके बाद उसने तत्काल सूचना तमनार थाने में दी। तब तक हत्यारा पिता श्याम कुमार राठिया कहीं भागने की कोशिश भी नही कर रहा था।
टैक्टर चलाने का काम करता है आरोपी
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि श्याम कुमार राठिया टैक्टर चलाने का काम करता है। पिछले साल भर से वह ग्राम देवगांव, तमनार के गांव में रहता था। दो सप्ताह पहले ही वह घर आया था। इस मृतका बाहरतीन अपने चाचा के साथ ही रहते हुए आसपास के घरों में काम करती थी।