कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडिया वायरल हो जाता है, जिन पर भरोसा कर पाना आसान नहीं होता है। अब हाल ही में एक ऐसा ही वीडिया सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है कि जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं। कोई इस वीडियो पर भूतिया बता रहा है तो कोई इसे एडिटिंग की जादूगरी बता रहा है। दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रात के घने अंधेरे में खड़ी एक मोटरसाइकिल अपने आप ही चलने लगती है। इस बाइक के आसपास कोई भी व्यक्ति खड़ा हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे बाइक खुद ब खुद स्टार्ट हो जाती है और धीरे-धीरे टर्न लेकर आगे बढ़ने लगती है। बाइक थोड़ी सी आगे बढ़ती है और कुछ दूरी तय करने के बाद सड़क पर गिर जाती है।
सोशल मीडिया पर मचा धमाल
बाइक का खुद ब खुद चलना किसी में भी रोमांच पैदा कर सकता है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। यह घटना जब हुई, उस समय घटनास्थल पर एक सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था, जिसमें पूरा दृश्य कैद हो गया। हालांकि कुछ लोगों ने इसे एडिटिंग का कमाल बताया है तो कुछ लोगों का दावा है कि गलत वायरिंग के चलते भी ऐसा हो गया होगा।
सिर्फ 30 सेकंड का है वीडियो
वायरल हो रहा वीडियो मात्र 30 सेकेंड का है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दो बाइक खड़ी हुई है और कुछ ही देर में उसमें से एक बाइक अचानक चलने लगती है। बाइक सड़क के बीच तक पहुंचने के बाद गिर जाती है। CCTV फुटेज पिछले हफ्ते ही ट्विटर पर सामने आया था, हालांकि इसे पिछले साल दिसंबर में फिल्माया गया था। वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में अभी तक यह नहीं पता चला है कि ये कहां का है।
एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘कैमरे में कैद हो गया वरना कोई यकीन नहीं करता। इस वीडियो को अभी 18,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और बीते सोमवार को वीडियो के दूसरे वर्जन को भी लगभग 38,000 बार देखा गया है। कुछ यूजर ने इसे बकवास बताया तो कई ने कहा इसमें आत्मा आ गई है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी कई बार ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।