साइबर अपराधी नए-नए तरीके से ठगी कर रहे हैं। अनजान नंबर से आने वाले कॉल पर विश्वास नहीं करें। घर बैठे कमाने का झांसा देने वालों से सावधान रहें। ध्यान रखें, कोई भी सामान मुफ्त नहीं मिलता है। साइबर ठगी होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत कॉल करें। जितनी जल्दी शिकायत होगी, उतनी ही जल्दी खाते फ्रीज किए जाएंगे। ये बातें आईपीएस मयंक पाठक ने विद्यार्थियों से कही।
आईपीएस मयंक पाठक बृहस्पतिवार को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से होली पब्लिक जूनियर स्कूल, आवास विकास काॅलोनी में आयोजित पुलिस की पाठशाला में शिक्षक की भूमिका में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि तुरंत शिकायत होने पर पीड़ित को रकम वापस कराने में मदद मिलती है।
उन्होंने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की भी जानकारी दी। बताया कि बिना हेलमेट वाहन नहीं चलाएं। रेड लाइट और ग्रीन लाइट का पालन करें। तेज गति में वाहन नहीं चलाएं। गलत तरीके से वाहन चलाने की वजह से हादसों में लोगों की जान जाती है। आईपीएस मयंक ने बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए भी टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य तय करना चाहिए। इसके साथ ही तैयारी करें। यह न सोचें कि विफल हो जाएंगे। लगन और मेहनत से सफलता मिलेगी।
एक छात्र ने पूछा पुलिसकर्मी रिश्वत की मांग करते हैं तो क्या करना चाहिए। इस पर आईपीएस मयंक ने कहा कि वह मोबाइल से वीडियो बना लें। पुलिस अधिकारियों से शिकायत करें। शिकायत करने नहीं जा सकते हैं तो घर बैठे सोशल मीडिया पर डालें। आपकी शिकायत पर कार्रवाई होगी।
एक छात्र ने पूछा कि साइबर ठगी होने पर सबसे पहले कहां शिकायत करें। इस पर उन्हें बताया गया कि वह नजदीक के थाने और चौकी पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सवाल पूछने पर छात्रा खुशी, अनन्या शर्मा, अनुष्का सिंह, छात्र सक्षम चौहान, उत्कर्ष, कृष्णा शिवहरे, बंशी वर्मा, मोहित, दरवेश, हर्ष को अमर उजाला की ओर से पुस्तक भेंट कर पुरस्कृत किया गया।
होली पब्लिक स्कूल ग्रुप के चेयरमैन संजय तोमर ने कहा कि पुलिस की पाठशाला में मिली जानकारी महत्वपूर्ण है। विद्यार्थियों को न सिर्फ कानून की जानकारी हुई, बल्कि वह अपने जीवन में भी इन बातों का ध्यान रखेंगे। संचालन कोऑर्डिनेटर इति सिंह ने किया। इस दौरान सौरभ, निर्मल, नरेंद्र पाल सिंह, रिचा शर्मा आदि की मौजूदगी रही।