वेबसाइट बिजी आए तो घबराएं नहीं! इस तरह मोबाइल पर सेकेंडों में पाएं अपना रिजल्ट

by Kakajee News

बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करने की पूरी तैयारी कर ली है। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आज दोपहर 01.30 बजे जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होते ही छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकेंगे। अक्सर रिजल्ट जारी होने पर हेवी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट स्लो हो जाती है, जिसके कारण छात्रों को अपना रिजल्ट देखने में दिक्कत आती है।
ऐसे में बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों के पास अपना रिजल्ट देखने का आसान तरीका भी होता है। यहां हम बताएंगे कि कैसे वेबसाइट बिजी होने पर भी आप बिना किसी दिक्कत के अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
बीएसईबी के अध्यक्ष आज दोपहर 01.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स, पास प्रतिशत, जेंडर वाइज पास प्रतिशत, जिलानुसार छात्रों के आंकड़े आदि की जानकारी भी साझा करेंगे। इसके बाद बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट का डायेरक्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों results.biharboardonline.com, bsebmatric.org, biharboardonline.bihar.gov.in पर ऑनलाइन चेक किया जा सकता है। इसके अलावा, छात्र अमर उजाला के रिजल्ट पोर्टल results.amarujala.com की मदद से भी अपना रिजल्ट सबसे पहले चेक कर सकेंगे। सबसे पहले रिजल्ट देखने के लिए अभी यहां रजिस्टर करें।
वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के अलावा, बिहार बोर्ड के छात्रों के पास फोन पर एसएमएस के जरिए रिजल्ट देखने की सुविधा भी होती है। यह सुविधा उस समय काफी काम की होती है, जब वेबसाइट स्लो हो जाती है। अगर आपको भी रिजल्ट देखने में इस तरह की परेशानी हो तो आप नीचे बताए तरीके से अपना रिजल्ट SMS के जरिए अपने फोन पर भी पा सकते हैं।
बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट पर हेवी ट्राफिक की वजह से वह स्लो भी हो सकती है। ऐसे में, स्टूडेंट्स के पास फौरन रिजल्ट चेक करने का एक दूसरा विकल्प भी है। बिहार बोर्ड स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिए अपने फोन पर भी पा सकते हैं। बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट एसएमएस द्वारा पाने के लिए इन स्टेप्स को फोलो करें:
एसएमएस के माध्यम से रिजल्ट पाने के लिए सबसे पहले BIHAR10 space>ROLLNUMBER टाइप करें।
अब मैसेज टाइप करने के बाद इसे 56263 पर भेज दें।
कुछ ही सेकंड्स में रिजल्ट आपके फोन पर एसएमएस के जरिए प्राप्त हो जाएगा।

जैसे ही बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा, उम्मीदवार नीचे बताए स्टेप्स फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकेंगे:
सबसे पहले उम्बीमीदवार बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
आवश्यक विवरण दर्ज करें।
सबमिट पर क्लिक करें उसके बाद परिणाम सामने प्रदर्शित हो जाएगा।
परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें।
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Related Posts