अचानक लगी आग से पूरा का पूरा घर जलकर हुआ राख, शॉट सर्किट आग लगने का जताई जा रही आशंका……देखें वीडियो

by Kakajee News

रविवार के तड़क घर में अचानक आग लगने की घटना में घर का पूरा सामान देखते ही देखते जलकर पूरी तरह खाक हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पा लिया है। मामला पेण्ड्रा थानाक्षेत्र के लटकोनी गांव का है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पेण्ड्रा थानाक्षेत्र के लटकोनी में आज तड़के लगभग 4 बजे कंठी बाई पति चैतू राम के घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग धधकने लगी जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी 112 के साथ पेण्ड्रा नगर पालिका की दमकल टीम को मामले की जानकारी दी गई,घटना की जानकारी मिलते ही पेण्ड्रा से दमकल लेकर दमकल कर्मी मौके पर पहुचकर आग बुझाने का प्रयास किया काफी प्रयास के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया।

जिस घर मे आग लगा था वो गांव के बीच मे रिहायशी इलाके में होने के कारण आग फैलने का डर भी था राहत की बात यह रही कि घटना की सूचना पर फायर टीम मौके पर पहुचकर आग पर काबू पा लिया हालांकि घर और घर में रखा पूरा सामान इस आग में जलकर खाक हो गया पर राहत की बात यह रही कि कोई भी जनहानि नही हुई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चल सका है। अंदेशा जताया जा रहा है कि लूज वायरिंग के चलते शॉट सर्किट हुआ हॉगा और आग लग गई होगी। आज मामले में राजस्व विभाग के द्वारा पटवारी को मौके पर भेजकर मुआवजा प्रकरण बनवाकर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की बात राजस्व विभाग ने की है।

Related Posts

21:53