WATCH VIDEO भोजन और पानी की तलाश में एक बार फिर बस्ती तक पहुंचा गजराज, ड्रोन कैमरे में हुआ कैद हाथी का मूवमेंट…पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

कोरबा। गर्मी शुरू होते ही छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में विचरण करने वाले गजराजों का आतंक एक बार फिर से शुरू हो चुका है। आए दिन हाथी के द्वारा नुकसान के अलग-अलग सामने सामने आ रहे हैं इसी बीच छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथी का घर तोड़ते हुए एक वीडियो सामने आया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के कटघोरा के वन मंडल में बीर्त कई सालों से हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। जंगलो में विचरण करने वाले हाथी देर शाम ढलते ही जंगल से निकलकर गांव तक पहुच रहे हैं और फिर जमकर उत्पात मचाते हुए वापस जंगलों में लौट जाते हैं। इसी बीच हाथी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि हाथी एक घर का दीवार तोड़कर अंदर दाखिल हुआ और घर में रखे बोरे में रखे अनाज को अपना निवाला बनाया। जिसके बाद बाड़ी में लगे केले के झाड़ को बर्बाद कर दिया। इस दौरान घरवालों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना की सूचना मिलते हैं वन विभाग की उड़न दस्ता टीम मौके पर पहुंची और टीम हाथी का रिस्क कर जंगल की ओर खदेड़ा।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार ग्रामीणों को जंगल से जाने मना किया जा रहा है वहीं आसपास जंगल से लगे गांव में वन विभाग के द्वारा मुनादी कराई जा रही है। हाथी की निगरानी के लिए आसपास सेवन कमी भी तैनात किए गए हैं इसके अलावा ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है ताकि समय रहते हैं लोगों को सतर्क किया जा सके।

गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से हाथियों का दल इस क्षेत्र में जंगल में विचरण कर रहा है हाथी का गांव के अंदर आने का कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी हाथी गांव में दस्तक दे चुका है। और ग्रामीणों को काफी नुकसान के सामना भी करना पड़ा है।

Related Posts