रायगढ़। रायगढ़ पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 8 आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से सोने चांदी के जेवरात, नगदी रकम के अलावा चोरी में उपयोग किये जाने वाले औजार भी बरामद किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि चोरी के मामलों में विशेष कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में बडी सफलता मिली है। चोरी के मामले में कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन चोरों के द्वारा छत्तीसगढ़ के रायगढ़, शक्ति, बिलासपुर, बलौदाबाजार दुर्ग आदि जिले में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इन चोरों को पकड़ने के लिये एक विशेष टीम गठित किया गया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पत्थर गैंग मध्यप्रदेश के अली राजपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से सोनें चांदी के जेवरात, नगदी रकम के अलावा चोरी में उपयोग किये जाने वाले औराजों को जब्त किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।