संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम की कार्यवाही जारी, दो आरोपियों से 35 लीटर महुआ शराब जप्त कर किया गया जेल दाखिल

by Kakajee News

सरगुजा। लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर संभागीय आबकारी उड़न दस्ता टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। माननीय उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में उड़नदस्ता टीम लगातार अच्छी कार्यवाही कर रही है। आज उड़नदस्ता कार्यालय में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की गंगापुर तुलसी चौक के पास पार्वती एवं अनिल राम के द्वारा अधिक मात्रा में महुआ शराब बनाकर खुले आम बेचा जा रहा है।

सूचना की विश्वसनीयता पर तत्काल सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा उड़नदस्ता टीम के साथ उक्त दोनों के घर दबिश दी गई। पार्वती के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब तथा अनिल राम के कब्जे से 20 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2) एवं 59 (क) के तहत दोनों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।
उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई। हमराह स्टाफ में आबकारी मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, रामाधार कुशवाहा,,कुमारूराम,, अशोक सोनी,, नगर सैनिक गणेश पांडे एवं महिला सैनिक राजकुमारी उपस्थित रहे।।

Related Posts