शहर के मध्य कपड़े दुकान में लगी भीषण आग, कई घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू

by Kakajee News

रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय में बुधवार की दोपहर शहर के मध्य स्थित एक कपडा दुकान में अचानक आग लगने जाने से अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ शहर के सुभाष चैक स्थित एक कपड़ा दुकान अमित जींस में बुधवार की दोपहर अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयावह रूप अख्तियार कर लिया। जिस जगह यह कपडा दुकान स्थित है वह शहर का मध्य स्थल होनें की वजह से यहां दिन भर लोगों का आना जाना लगा रहता हैं इस बीच कपड़ा दुकान में आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। जिसके बाद इस घटना की जानकारी फायर बिग्रेड की टीम को दी गई। कपड़ा दुकान में आग लगने की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम के करीब एक घंटे के मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि कपड़ा दुकान में आग लगने का कारणों का अभी तक पता नही चल सका है साथ ही साथ इस आगजनी की घटना में दुकान संचालक को कितने का नुकसान हुआ है इसकी भी जानकारी नही मिल सकी है।

लगातार बढ़ रही आगजनी की घटना
पिछले सप्ताह भर से अधिक समय से रायगढ़ जिले में पारा 40 के पार जाने के लगातार बढ़ती हुई गर्मी से जूझना पड रहा है। गर्मी से बचने लोग अधिक मात्रा में एसी, कूलर का उपयोग कर रहे हैं। जिससे विद्युत ट्रांसफार्मरों में अधिक भार पड़ने की वजह से 15 दिनों के भीतर शहर के चार से चार जगह विद्युत ट्रांसफार्मरों एवं खंबो में आग लगने की घटना सामने आ चुकी है।

Related Posts