कार्तिक पूर्णिमा पर प्रकृति की गोद में जश्न, वनभोज और मस्ती से गुलजार हुआ दिन, लोगो ने कहा- हर साल रहता है इंतजार

by Kakajee News

रायगढ़। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रायगढ़ जिले में आज सुबह सूरज निकलने से पहले लोगों ने भारी संख्या में नदी व तालाबो में पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई और दीपदान किया। साथ ही मंदिरों में पूजा-अर्चना पश्चात पिकनिक स्थलों में भारी संख्या में पहुंचकर वनभोज का लुत्फ भी उठाते लोगों को देखा गया।
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों में सुबह से रौनक रही। खासकर इंदिरा विहार, टीपाखोल, बोतल्दा राॅक गार्डन, रामझरना, इक्को पार्क, केलो डेम पार्क के अलावा अन्य पिकनिक स्पाॅटों के अलावा धार्मिक स्थलों में सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ रही। पिकनिक स्पाॅट में जहां लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ भारी संख्या में पहुंचकर खेलकूद, वनभोज का जमकर लुत्फ उठाया। तो वहीं कई लोगों को जगह-जगह सेल्फी लेते हुए भी देखा गया। वहीं आज धार्मिक स्थलों में भी लोगों की भारी भीड़ रही। महिलाओं, बुजुर्गों और श्रद्धालुओं ने नदी घाटो में दीप दान करने के पश्चात मंदिरों में पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया और धर्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लिया।
शहर के इंदिरा विहार में पिकनिक मनाने पहुंचे शंकर, दुर्गा, ओमकार ने बताया कि हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन शहर के अलावा शहर से बाहर अन्य पिकनिक स्थलों पर लोग बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं और इस दिन का इंतजार पूरे साल भर रहता है।

Related Posts

Leave a Comment