गौरेला पेंड्रा मरवाही। पेंड्रा मुख्य मार्ग स्थित एक मकान की गैलरी पर आज सुबह अचानक एक विशालकाय अजगर दिखाई देने से इलाके में हड़कंप मच गया। अजगर को देखते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। मौके की जानकारी मिलते ही स्नेक रेस्क्यू टीम के सदस्य द्वारिका कोल पहुंचे और सूझबूझ के साथ अजगर को सुरक्षित रूप से पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, अजगर की लंबाई करीब 10 फीट से अधिक था। वह मकान की छत के गैलरी में देखा गया अचानक लोगों ने जैसे ही अजगर को देखा, तत्काल वन विभाग और स्नेक रेस्क्यू टीम को सूचना दी।रेस्क्यू टीम के सदस्य द्वारिका कोल ने बताया कि अजगर पूरी तरह स्वस्थ है और उसे बिना किसी नुकसान के जंगल में छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में आसपास के इलाकों में सांपों की आवाजाही बढ़ी है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
स्थानीय लोगों ने स्नेक रेस्क्यू टीम की तत्परता और साहसिक कार्य की सराहना की। वहीं स्नैक मेन वन विभाग ने अपील की है कि किसी भी प्रकार का वन्यजीव दिखने पर खुद से कोई कार्रवाई न करें, बल्कि तुरंत सूचना दें ताकि इंसान और वन्यजीव दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
12
