बिलासपुर । कोनी क्षेत्र के ग्राम सेंदरी में जेवर चमकाने का झांसा देकर दो युवकों ने महिला से जेवर उतरवा लिए। फिर मौका मिलते ही डेढ़ तोला वजनी सोने के जेवर लेकर चंपत हो गए। इस मामले की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार दो युवक भी नजर आ रहैं, जिसके आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।
ग्राम सेंदरी निवासी चंद्रभूषण प्रजापति प्राइवेट जाब करता है। रविवार को वह अपने घर में नहीं थे। उसी समय बाइक सवार दो युवक उनके धर पहुंचे। इस दौरान युवकों ने महिलाओं को जेवरों को चमकाने का झांसा दिया। महिला उनकी बातों में आ गई। फिर अपने गले से सोने की हार व टाप्स को साफ करने के लिए दे दी। इस बीच किसी काम के लिए महिला कुछ ही देर के लिए अंदर गई। इतने में जेवर लेकर युवक चंपत हो गए। महिला घर से बाहर निकली तो युवक गायब थे। इससे हैरान व परेशान महिला ने इस घटना की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को दी। फिर ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस गांव भी पहुंच गई। जांच के दौरान पुलिस ने बस्ती की दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज देखा, तब बाइक सवार दो युवक नजर आए। फुटेज के आधार पर पुलिस बाइक सवार युवकों की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि सूचना पर पुलिस गांव पहुंची थी। इस पर महिला को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। लेकिन, महिला रिपोर्ट दर्ज कराने नहीं आई है। फुटेज के आधार पर संदेहियों की पतासाजी चल रही है।
359
previous post
