ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोर व खरीददार पकडाए

by Kakajee News

रायगढ. तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम टिहलीरामपुर में सूने मकान में ताला तोड़कर एलईडी टीवी, मोबाईल व नगदी रकम चोरी करने वाले आरोपियों के साथ-साथ चोरी का सामान खरीदने वाले को तमनार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना अन्तर्गत ग्राम टिहलीरामपुर में रहने वाली मीना तिग्गा के घर से गत 03 जनवरी के दोपहर घर का कुंदा तोड़कर घर अंदर रखे एलजी कम्पनी का एलईडी टी.वी, सैमसंग मोबाइल व नगदी रकम 500 रूपये की चोरी के दो आरोपी एवं चोरी की संपत्ति खरीददार के आरोपी को तमनार पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। तमनार टी.आई. किरण गुप्ता के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधों के आरोपियों की पतासाजी दौरान मुखबिर सूचना पर टिहलीरामपुर से टी.वी. की चोरी करने वाले दो आरोपी आरोपी देवेंद्र चौहान पिता कमलेश चौहान उम्र 24 साल निवासी फोकटपारा घरघोड़ा, देवनाथ यादव पिता शौकी लाल यादव उम्र 31 वर्ष तमनार एवं चोरी की टी.वी. खरीददार आरोपी अर्जुन प्रजा पिता कार्तिक राम प्रजा उम्र 41 बागबाड़ी तमनार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से चोरी की हुई एलजी कम्पनी का एलईडी टी.वी. बरामद कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 454,380,411,34 के तहत कार्रवाई की गई है।

Related Posts

Leave a Comment