सारंगढ़ । रायगढ़ जिले सहित सारंगढ़ क्षेत्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है । जिले में लगे 15 दिन के लाँक डाउन के बाद भी कोरोना के केस मैं कमी आते नहीं आ रही है । वही कोरोना केस पूर्व में ज्यादातर शहरी क्षेत्रों के लोगों में दिखाई दिया था , किंतु कोरोना के दूसरे लहर में शहर, नगर ,ग्राम पंचायत से लेकर गांव-गांव में अपना पांव लगातार प्रसारते नजर आ रही है । जिस कारण क्षेत्र में कोरोना के पॉजिटिव केस में लगातार इजाफा होते दिख रहा है । इस विषम परिस्थितियों के बीच भी सारंगढ़ के सुसंस्कृत और दयावान लोगों के द्वारा कोविड-19 सेंटर में विविध सामग्रियां देते हुए दिखाई दे रहे हैं ।
विदित हो कि – कोरोना महामारी में शासन प्रशासन अपना काम कर रही है । लेकिन यह भी कड़वा सच है बिना जन सहयोग के शासन प्रशासन भी कुछ नहीं कर सकता । जिसका प्रमाण पूरे देश में देखने को मिल रहा है । समाज सेवी संगठन के साथ साथ आम सक्षम व्यक्ति भी समाजसेवी की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं । यशस्वी विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जाँगड़े द्वारा पूर्व में दो एंबुलेंस दिया गया था । कोविड सेंटर कलेक्टर रायगढ़ के आदेश पर सारंगढ़ मंगल भवन में 50 बेड का आरंभ हुआ । जिसमें श्रीमती उत्तरी गनपत जाँगड़े , अरुण मालाकार के द्वारा 6 कूलर दिया गया । उसके साथ ही साथ उत्तरी गनपत जाँगड़े के पहल से एक शव वाहन एक समाजसेवी द्वारा दिया गया । वहीं छाबड़ा बोरवेल्स के ऑनर सोनू छाबड़ा के द्वारा भी दो कूलर प्रदान किया गया । सीएमओ संजय सिंह ने कहा मैं हर जनसेवक की सेवा भावना को प्रणाम करता हूं । जिन्होंने एक मिसाल कायम की है । इस गंभीर नाजुक समय पर जहां देश कोरोना के कहर से दहशत में है । ऐसी स्थिति , परिस्थिति के बीच इन दानवीरो द्वारा दिया गया दान सागर में सेतु बांधने का काम करेगा ।