लू से तप रहे लोगों को अभी नहीं मिलेगी राहत, हीटवेव का रेड अलर्ट 26 मई तक बढ़ा

by Kakajee News

गर्मी का प्रकोप जारी है अगले पूरे सप्ताह गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार 28 मई तक मौसम शुष्क ही रहेगा।
शुक्रवार से अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी होगी और ये 47 डिग्री को भी पार कर सकता है। विभाग ने हीट वेव का रेड अलर्ट 26 मई तक बढ़ा दिया है। बुधवार को भी अधिकतम तापमान में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला। इसमें 0.5 डिग्री की कमी जरूर आई लेकिन सामान्य से यह 3.4 डिग्री ऊपर बना हुआ है। बठिंडा एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान सबसे अधिक 46.6 डिग्री दर्ज किया गया है।

बुधवार को हीटवेव की वजह से बठिंडा एयरपोर्ट के बाद लुधियाना का समराला 44.4 डिग्री के साथ सबसे गर्म शहर रहा। पठानकोट 44.3 डिग्री, बठिंडा 44, फिरोजपुर 43.8, फरीदकोट 43.4 और अमृतसर में 43.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। न्यूनतम तापमान में 1.7 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। यह भी सामान्य से 3.7 डिग्री ऊपर बना हुआ है। मोहाली में न्यूनतम तापमान सबसे ज्यादा 31 डिग्री दर्ज किया गया।

Related Posts