रामकृष्ण पाठक की रिपोर्ट
कुड़ेकेला:- धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र में बीते दिनों बिलासपुर सीसीएफ अल्प प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों का जायज़ा लिया। इसके अलावा वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र में प्रस्तावित प्रोजेक्ट जिसका क्रियान्वयन धनबादा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी कर रही है। शुरुआत से ही विवादों में घिरे इस परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर हाल ही में हुए विभागीय जांच में वन संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन की पुष्टि हुई है। उल्लंघन के बाद संबंधितों पर किस तरह की कार्रवाई की जा रही है यह अभी सार्वजानिक रूप से सामने नहीं आ पाया है। जानकारी के मुताबिक वन विभाग के उच्च अधिकारी ने इस प्रोजेक्ट साइट का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य वन संरक्षक भालूपखना के प्रोजेक्ट एरिया में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में प्रभावित पेड़ों की संख्या और वन भूमि के बारे में जानकारी ली। सीसीएफ द्वारा परियोजना के निरीक्षण करने के संबंध में फारेस्ट एसडीओ लैलूंगा ने फोन पर बताया कि आला अधिकारी ने संबंधित प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन का जायज़ा लिया। अधिकारी ने बताया कि भालूपखना गांव में प्रभावित वन भूमि पर काम रोकने के आदेश पहले ही जारी किए गए हैं। गैर वन भूमि पर प्रोजेक्ट का कार्य चल रहा है। क्षेत्र के पटवारी ने भी सीसीएफ द्वारा प्रोजेक्ट का निरीक्षण किए जाने की बात कही। उन्होने भी गैर वन भूमि पर प्रोजेक्ट का कार्य जारी होने की पुष्टि की।